एन सी सी शिविर का सातवां दिन ड्रिल टेस्ट को समर्पित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   4 एचपी एनसीसी (आई) कंपनी हमीरपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन की शुरुआत शारीरिक प्रशिक्षण सत्र के साथ हुई और उसके बाद ड्रिल अभ्यास हुआ जिसमें जूनियर और सीनियर विंग की कैडेट्स ने विभिन्न अभ्यास और व्यायाम किए।

 

ड्रिल में चयनित कैडेट्स ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए अभ्यास किया। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा सभी कैडेट्स को आने वाली अग्निवीर भर्ती के विषय में जागरूक किया और भारतीय सेना में शामिल होने हेतु आवेदन प्रक्रिया से अवगत करवाया।

 

कैंप कमांडेंट कर्नल एस एस रावत ने ड्रिल टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स की ड्रिल का निरीक्षण किया तथा आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेट्स के चयन को अंतिम रूप दिया।

 

शैक्षणिक सत्र में एएनओ और पीआई स्टाफ द्वारा सभी कैडेट्स को व्याख्यान दिए। इसमें मुख्य विषय एनसीसी की संरचना,कैंसर तथा एड्स बीमारी के कारण तथा बचाव, कंपास और सर्विस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना तथा दूरी के अनुमान के तरीके कैडेट्स को सिखाए गए।

 

 

शाम का सत्र रोजाना की तरह परिसर की साफ सफाई और रखरखाव को समर्पित रहा । कैडेट्स ने स्वच्छता की भावना को आत्मसात करते हुए पूरे परिसर को साफ किया। भोरंज थाना से एएसआई संजीव पुंडीर ने मनोरंजक विधि द्वारा सभी कैडेट्स को नशा और इससे बचाव की जानकारी दी ।

 

 

इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर भी कैडेट्स को जागृत किया। तत्पश्चात खेल व सांस्कृतिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें समापन कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई और गायन तथा नृत्य प्रस्तुत करने वाले कैडेट्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

अंत में एनसीसी गीत के साथ सभी की हाज़िरी सुनिश्चित करने के बाद दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।