पुलिस कांस्टेबल परीक्षा भर्ती सवालों के घेरे में है: SFI

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  15 जून 2025 को हुए पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुछ अभ्यार्थियों के द्वारा जो धांधलियों के आरोप लगाए गए हैं उसके लिए SFI राज्य कमेटी द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले सप्ताह जो हिमाचल प्रदेश के पूरे ज़िला के अलग-अलग केंद्रो में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा करवाई गई जिसमें 15000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

 

परंतु इस परीक्षा के कुछ दिन बाद कुछ ज़िला जिसमें कांगड़ा और चम्बा से अभ्यर्थी यह आरोप लगा रहे है की इस परीक्षा में धांधली हुई है। इससे पहले भी जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी उस समय भी इस तरह की धांधलीयां इन भर्ती में देखने को मिली थी और अब इस तरह फिर से यह भर्ती सवालों के घेरे में है।

हिमाचल प्रदेश में पहले से ही काफी बढ़े स्तर पर बेरोजगारी है और उसके बावजूद भी इस तरह की अगर धांधली इस परीक्षा में होती है तो यह प्रदेश सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करती है।

एसएफआई यह मांग करती है कि इन आरोपों पर प्रदेश सरकार संज्ञान ले और इसकी निष्पक्ष तौर पर जाँच करवाई जाए। अगर इस धांधली में कोई संलिप्त पाया जाता है तो उसको कड़ी सजा प्रदेश सरकार दे।