


भारत/विवेकानंद वशिष्ठ :- अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकाने पर किया हमला किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कोई और यह नहीं कर सकता था अमेरिकी योद्धाओं को बधाई

ट्रंप ने कहा अब शांति का समय है इसका मतलब अमेरिका ने चीन और रूस को युद्ध के लिए सीधी चेतावनी दी है।



डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कोई और यह नहीं कर सकता था अमेरिकी योद्धाओं को बधाई



सभी देश अमेरिका को इस युद्ध में कूदने से मना कर रहे थे इजरायल के साथ आकर अमेरिका ने अपनी असली तस्वीर दुनिया को दिखाया है कि इसराइल उनकी ही नाजायज औलाद है।
शांति का नोबेल मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला कर दिया है


ईरान ने कहा था अगर अमेरिका हम पर हमला करता है तो 50000 ताबूत तैयार रखें ईरान अमेरिका पर आजकल में ही पलट वार करेगा
पलटवार चीन और रूस भी करेगा उत्तर कोरिया के किम जोंग उन भी ईरान के लिए सामने आएगा
विश्व को तीसरे युद्ध में इजरायल और अमेरिका ने धकेल दिया है
ईरान अब अकेला नहीं रहेगा और ना ही अकेला लड़ेगा आज से इस युद्ध की तस्वीर बदलने वाली है अमेरिका की दादागिरी का जवाब अब चीन और रूस भी देगा.



