एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  4 एचपी एनसीसी (आई) कंपनी हमीरपुर द्वारा 13 से 22 जून तक आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। शिविर के नौवें दिन की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के आयोजन के साथ हुई।

 

कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के योग प्रशिक्षकों के साथ सभी एनसीसी अधिकारियों और कैडेट्स ने योगाभ्यास किया।दिन के शैक्षणिक सत्र के बाद शाम को कैंप का रंगारंग समापन हुआ जिसमें कैडेट्स ने गायन और नृत्य में जलवे बिखेरे।समापन समारोह में सूबेदार कश्मीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी,सूबेदार मेजर कुंदन लाल(रिटायर्ड) व उनकी धर्मपत्नी, सूबेदार युद्धवीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी तथा डॉ मनु विनीत शर्मा सीटीओ (सीपीयू) ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

 

कैंप कमांडेंट कर्नल एस एस रावत व उनकी धर्मपत्नी  सूर्य रश्मि रावत ने तमाम अतिथियों का समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें उपहार भेंट किए । तत्पश्चात फायरिंग, ड्रिल, खेलों,व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जूनियर और सीनियर कैडेट्स को पुरस्कार वितरित किए गए।

 

इस कैंप के सफल आयोजन के लिए कमान अधिकारी कर्नल एस एस रावत ने अपनी कंपनी के तमाम जेसीओ, एएनओ, एन सीओ का कैंप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे राष्ट्रपयोगी बनने का आह्वान करते हुए कैंप समापन की घोषणा की।

 

एकता और अनुशासन की भावना को सर्वोपरि रखते हुए एनसीसी गीत “हम सब भारतीय हैं” के साथ इस दस दिवसीय कैंप का समापन हुआ।