


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बूथ संख्या 24 पर महान राष्ट्रवादी विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को “बलिदान दिवस” के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नेता व कार्यकर्ता एकत्र हुए और उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण व बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता होशियार सिंह ने की, तथा प्रमुख रूप से सौरव शर्मा, बूथ अध्यक्ष देव राज और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान, उनके आदर्शों एवं “एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे” जैसे उनके दृढ़ संकल्प को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
Post Views: 171


