


लंबलू/हमीरपुर :- आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू में 25 जून को मुफ्त कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में लीवर की बीमारियों से संबंधित रोगी लाभ उठा सकते हैं।

डॉ अक्षय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ये शिविर मुफ्त लगाया जाएगा।



जांच के साथ दवाईया भी बांटी जाएगी। ऐसे मरीज जिनको फैटी लीवर या लीवर से जुड़ी कोई भी शिकायत हो वह शिविर का लाभ उठा सकता है।



उन्होंने बताया कि ये शिविर 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगा
Post Views: 371


