ईरान हुआ “बेकाबू” उड़ाया, अमेरिकी सैन्य अड्डा, अगला हमला पाकिस्तान में होगा क्या 

ईरान :- ईरान हुआ “बेकाबू” उड़ाया अमेरिकी सैन्य अड्डा, अगला हमला पाकिस्तान में होगा क्या। ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर बड़ा हमला किया है।

अमेरिकी हमले का बदला लेते हुए ईरान ने 36 घंटों के अंदर पलटवार करते हुए सीरिया में अमेरिकी सेना के बेस को उड़ा दिया है।

बताया जा रहा है की ईरान समर्थित लडाकों ने अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला किया है।