


टीजीटी के हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के आवेदकों के ऑनलाइन आवेदनों की त्रुटियों को दुरुस्त करने का मौका प्रदान करने के लिए ‘करेक्शन विंडो’ खोल दी है।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा यह विकल्प



आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ‘करेक्शन विंडो’ का यह विकल्प आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को दुरुस्त करना चाहता है।



तो वह आवदेन की अंतिम तिथि से पहले इस सुविधा का लाभ उठा ले। इसके बाद दुरुस्ती के लिए कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।
Post Views: 261


