


हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ:- हमीरपुर सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली की तर्ज पर बने पार्वती हॉस्पिटल में 27 जून को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है पार्वती हॉस्पिटल में कार्यरत B.S.Rana ने बताया कि आर्थोपोडिक परामर्श और सर्जरी लिए लोग पार्वती हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं।

निःशुल्क परामर्श- दर्द निवारण शिविर

B.S.Rana ने बताया कि 27 जून को. Dr. Pradeep jain (Director, Services Pain) और Dr.Mithilesh Kumar Mishra (Senior Consultant) को डॉक्टर साहब विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे।

B.S.Rana ने बताया कि कमर दर्द, पेट दर्द (डिस्क संबंधी), जोड़ों का दर्द, नसों का दर्द, कैंसर पीड़ित दर्द, माइग्रेन सिर दर्द, स्पांडिलाइटिस (गठिया का दर्द) व कोई भी लंबे समय का दर्द तो आप इस दर्द निवारण शिविर आकर अपना इलाज करवा सकते हैं
B.S.Rana ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप लोग पार्वती हॉस्पिटल टोणी देवी रोड दम्मी दशमल में जानकारी ले सकते हैं।
Post Views: 239


