


सुजानपुर/हमीरपुर :- प्रसिद्ध कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार स्थित अपने प्लांट के लिए आईटीआई डिप्लोमाधारक युवाओं की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी 30 जून को आईटीआई सुजानपुर में साक्षात्कार लेंगे।

आईटीआई सुजानपुर के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2022, 2023 और 2024 में फिटर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई पास कर चुके युवा और वर्तमान में फाइनल ईयर के युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।



उनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को 23,626 रुपये मासिक वेतन, वर्दी, मेडिकल सुविधा, सस्ता खाना और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।



प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 30 जून को सुबह साढे नौ बजे अपने बायोडाटा, सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों, आधार कार्ड की दो प्रतियों और दो फोटो सहित आईटीआई सुजानपुर में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
आईटीआई सुजानपुर में 4 को होंगे सिलाई-कढ़ाई और फैशन डिजाइनिंग के इंटरव्यू


सुजानपुर :- टोयोट्सू अंबिका ऑटोमोटिव सेफ्टी कंपोनंेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 4 जुलाई को आईटीआई सुजानपुर में सिलाई-कढ़ाई, ड्रेस मेकिंग और फैशन डिजाइनिंग ट्रेड की महिला उम्मीदवारों की साक्षात्कार लेगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई की फाइनल ईयर की प्रशिक्षणार्थी भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं। उनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 16,411 रुपये मासिक वेतन, वर्दी, सस्ता भोजन, साल में 14 दिन का आकस्मिक अवकाश, 15 दिन का अर्जित अवकाश, मेडिकल सुविधा, 180 दिन का मातृत्व और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 30 जून को सुबह साढे नौ बजे अपने बायोडाटा, सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों, आधार कार्ड की दो प्रतियों और दो फोटो सहित आईटीआई सुजानपुर में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।


