


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में नशीली दवा के दुरुपयोग व इसके अनैतिक व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस का आयोजन सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल हमीरपुर में किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को दवा दुरूपयोग व इसके अनैतिक व्यापार के विरुद्ध नियंत्रण विषय पर जानकारी देते हुए जन सूचना एवम सम्प्रेषण अधिकारी बीरबल वर्मा ने बताया की हर साल 26 जून को नशीले
पदार्थों के दुरुपयोग से मुक्त दुनिया का निर्माण करने के लिए उठाए गए कदमों और सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए मनाया जाता है।



और उन्होंने बताया की नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य प्राप्ति एवम स्वस्थ्य वातावरण के लिए विश्व स्तरीय चुनौती है इस समय दुनिया भर में लोग विभिन्न प्रकार के नशों जेसे शराब, भांग, अफीम, कोकीन, व दूसरी नशीली दवाइयों के चुगल में फंस कर इनके आदि हो चुके हैं।



और चिंता के विषय ये हैं कि 7 नशे के आदि व्यक्तियों मैं से मात्र एक व्यक्ति ही चिकित्ष्य सहायता के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक पंहुच बना पाता है अत इस संबध में समुचित जानकारी के आभाव तथा नशे के कारण होने वाले शारीरिक नुकसान से
अनभिग्य होने के चलते लगभग 6 लाख लोग असमय मोत के मुंह में चले जाते हैं।
उन्होंने आगे बताया की नशीले पदार्थों के उपभोग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक , सामाजिक ,ढांचा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है l जिसके और भी दूरगामी हानिकारक प्रभाव उसके परिवार एवम समाज के उपर पड़ते हैं l


इस दिवस का उद्देश्य जागरूकता पैदा करने और नशीली पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध एक संयुक्त मोर्चा प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है।
अवैध नशीली दवा का उपयोग (नशीली दवाओं का दुरुपयोग) तब होता है जब किसी दवा का उपयोग इच्छित उद्देश्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है।
इसमें अवैध दवाओं के साथ-साथ दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं। अवैध नशीली दवाओं के उपयोग से नशीली दवाओं के प्रति निर्भरता और लत पैदा हो सकती
है।इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता व स्लोगन राइटिंग भी करवाई गई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में आकिल राज को प्रथम, त्रिवान्शु को द्वितीय व शिवा को तृतीय पुरस्कार मिला !
स्लोगन प्रतियोगिता अक्षद को प्रथम, आकिल को द्वितीय व सौरव को तृतीय पुरस्कार मिला l और विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया lऔर छात्र छात्राओं ने बाजार में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।

अन्त में प्रधानाचार्य मुस्ताक मुहम्मद ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर बी० सी० सी०समन्यक सलोचना व
समस्त स्टाफ सहित 400 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया l


