


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- चाणक्य द गुरु को गर्व है कि उसके होनहार छात्र नमन गर्ग ने HP यूनिवर्सिटी UIT की प्रवेश परीक्षा 2025 में EWS श्रेणी में रैंक 1 तथा समग्र मेरिट सूची में रैंक 2 प्राप्त की है। नमन ने 200 में से 164 अंक हासिल किए, जो टॉपर के बराबर हैं, किन्तु टाई-ब्रेकिंग मानदंडों के आधार पर उन्हें दूसरा स्थान दिया गया।

इसके साथ ही नमन ने HPCET-2025 (HPTU, हमीरपुर) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 में से 437 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी निरंतर मेहनत और लगन को दर्शाता है।



नमन एक मेहनती परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता एक स्वतंत्र प्रैक्टिस करने वाले अकाउंटेंट हैं और माता एक समर्पित शिक्षिका हैं। उनके दादा जी सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्होंने नमन की इस उपलब्धि पर हर्ष व गर्व व्यक्त किया है।



नमन ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने परिवार के सहयोग और चाणक्य द गुरु की प्रभावी शिक्षण पद्धति को दिया है। अब वह कंप्यूटर साइंस में बी.टेक में प्रवेश लेना चाहता है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) व मशीन लर्निंग (ML) के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहता है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर चाणक्य द गुरु के निदेशक डॉ. नवनीत शर्मा ने नमन और उसके माता-पिता को बधाई दी। हमीरपुर स्थित कार्यालय में एक विशेष समारोह के दौरान उन्होंने नमन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, पीठ थपथपाई और भविष्य की दिशा व तकनीकी क्षेत्रों में संभावनाओं पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।


डॉ. शर्मा ने कहा: “नमन की सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं है, यह उसके समर्पण, मार्गदर्शन और संस्कारों का प्रतीक है। चाणक्य द गुरु शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित है, विशेष रूप से शहीदों के बच्चों और वंचित वर्गों के लिए समर्थन सदैव करता रहेगा।”
यह उपलब्धि चाणक्य द गुरु के छात्रों की सफलताओं की श्रृंखला में एक और स्वर्णिम अध्याय है, जो इस वर्ष NEET और JEE परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
नमन गर्ग और उनके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई! यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।


