प्रभु श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में विधायक आशीष शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी सहित भाग लिया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधायक सदर आशीष शर्मा ने शुक्रवार को प्रभु श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में अपनी धर्मपत्नी सहित भाग लिया। इस मौके पर भगवान के श्री चरणों में प्रणाम कर उन्होंने सभी की सुख शांति की कामना की।

 

उन्होंने कहा कि भक्तिमय माहौल में प्रभु नाम का सिमरन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों के भजनों एवं प्रभु आशीर्वाद से आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस मौके पर उन्होंने श्री सत्यनारायण मंदिर में भी शीश नवाया।