


हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला हमीरपुर के विकास खंड बमसन की अनुसूचित जनजाति बाहुल ग्राम पंचायत डाडू में रविवार 29 जून को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस विशेष ग्राम सभा की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति बाहुल ग्राम पंचायतों के निवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना तथा इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।



Post Views: 178


