


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में 28 जून को हिंदी एवं अंग्रेज़ी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य भाषा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में भाषा दक्षता, बौद्धिकता एवं सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने कविताएं, कहानियां, संवाद, अनुच्छेद लेखन, पोस्टर आदि के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत किया।



साथ ही, नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सुंदर और रचनात्मक मॉडल भी बनाए, जिन्होंने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।



इस प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, कोऑर्डिनेटर कंचन लखनपाल, गतिविधि इंचार्ज सुषमा शर्मा, बैंड हेड कंचन ठाकुर तथा विषय अध्यापिकाएं वंदना एवं मिस अंकिता की उपस्थिति में हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विषय अध्यापकों को इस रचनात्मक प्रयास के लिए हार्दिक बधाई दी।


उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।


