एचएएस परीक्षा रविवार को, एडीसी अभिषेक गर्ग ने लिया आवश्यक प्रबंधों का जायजा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित की जा रही एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए हमीरपमेें में भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। हमीरपुर में इस परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जोकि 2763 उम्मीदवारों को आवंटित किए गए हैं।

पेपर-1 में 9 बजे के बाद और पेपर-2 में दोपहर 2 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

एडीसी अभिषेक गर्ग ने शनिवार को पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का पेपर-1 सामान्य ज्ञान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 एपटीट्यूड टैस्ट 2ः30 से सायं 4ः30 बजे तक होगा।

एडीसी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम आधा घंटे पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। पेपर-1 के लिए सुबह 9 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जबकि पेपर-2 के लिए भी दोपहर 2 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम को देखते हुए निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

 

 

अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस परीक्षा के लिए डिग्री कालेज अणु, ब्वायज स्कूल हमीरपुर, गर्ल्स स्कूल हमीरपुर, बहुतकनीकी कालेज बड़ू, हमीरपुर पब्लिक स्कूल रामनगर, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, सुपर मैगनेट स्कूल प्रतापनगर और ब्ल्यू स्टार स्कूल ककरू में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि शहर से दूर के परीक्षा केंद्रों के लिए बस सेवा का प्रबंध भी किया जा रहा है।

12:41