


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से एस एफ आई ने छात्रों को आने वाली समस्याओं को उनके समक्ष रखा इसमें एस एफ आई ने साफ तौर पर छात्रावासों के नवीकरण करने को कहा ।

कैंपस उपाध्यक्ष योगी ने कहा कि आप पिछले डेढ़ साल से श्रीखंड हॉस्टल को विश्वविद्यालय के द्वारा बंद रखा गया है हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास केवल और केवल तीन ही छात्र छात्रावास है जिनमें से श्रीखंड छात्रावास पिछले लंबे समय से नवीकरण ना होने के कारण बंद है जिसे छात्रों को महंगे महंगे कमरों को लेकर रहना पड़ रहा है इससे छात्रों को परेशानी का सामना कर रहा है।



एस एफ आई ने कहां कि नए सत्र में छात्रों के लिए श्रीखंड हॉस्टल शुरू किया जाना चाहिए और नए सत्र तक श्रीखंड हॉस्टल का नवीकरण होना चाहिए ताकि छात्रों को नए सत्र में छात्रावास को आवंटित किया जाए ।



एस एफ आई ने आगे बात रखते हुए कहा कि जनवरी के महीने में भी छात्रों को छात्रावासों का नवीकरण करने के बहाने से छात्रावासों को खाली करवाया गया था लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावासों का नवीकरण नहीं किया गया पीएम उषा के तहत विश्वविद्यालय को लगभग 16 करोड़ का बजट छात्रावास के नवीकरण हेतु आया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं ना कहीं छात्रावास के नवीकरण हेतु देरी कर रहा है पिछले साल भी श्रीखंड हॉस्टल छात्रों को आवंटित नहीं किया गया जिसे अनेक ऐसे छात्र हैं जिन्हें छात्रावास मिलना था उन्हें छात्रावास नहीं मिल पाया और उन्हें महंगे कमरों को लेकर रहना पड़ा।
एस एफ आई ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द से जल्द छात्रावास का नवीकरण नहीं किया गया और श्रीखंड छात्रावास को नए सत्र में छात्रों के लिए आवंटित नहीं किया गया तो एस एफ आई छात्रों को लामबंद करते हुए विश्विद्यालय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार स्वयं प्रशासन होगा।




