


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी वर्षा हो रही है। इसके साथ ही, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ब्यास नदी के जल स्तर में भारी मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई है।

परिणामस्वरूप, पंडोह बांध से प्रातः 3:00 बजे के लगभग लगभग 1,64,590 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस अचानक बढ़े जलस्तर के कारण ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत गांव बल्लह के निचले क्षेत्रों में प्रातः लगभग 5:30 बजे जलभराव हो गया, जिसके चलते 30 मजदूरों एवं 21 स्थानीय निवासियों सहित कुल 51 लोग फंस गए।


इस संबंध में सूचना मिलते ही, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), हमीरपुर द्वारा सभी संबंधित विभागों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।



निकटतम प्रतिक्रिया इकाई होने के नाते, जंगलबेरी स्थित रिजर्व पुलिस बटालियन को मुख्य बचाव दल के रूप में तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ कांगड़ा और होम गार्ड्स की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना की गईं। स्थानीय निवासियों के सक्रिय सहयोग से सभी फंसे हुए लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया गया।
सभी प्रभावित व्यक्तियों के पास वैकल्पिक आवास उपलब्ध होने के कारण किसी राहत शिविर की आवश्यकता नहीं पड़ी।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है और समय-समय पर चेतावनियाँ एवं परामर्श जारी करता रहेगा।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे नदियों, नालों व अन्य जल स्रोतों के समीप जाने से बचें तथा केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हमीरपुर से तुरंत संपर्क करें 1077, 01972-221277।


