


शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- SFI हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी से तीन सदस्यों को SFI की अखिल भारतीय सम्मेलन में अखिल भारतीय कमेटी में चुना गया। इस सम्मेलन में कॉमरेड अनिल ठाकुर को जो की हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष भी है को अखिल भारतीय सह सचिव चुना गया ।

कॉमरेड अनिल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के छात्र आंदोलन का एक जाना माना चेहरा है। 2013 में मंडी जिले के करसोग कॉलेज में छात्र राजनीति की शुरुआत की और उसी कॉलेज में 2014 में SFI इकाई सचिव बनने। प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी रुसा (RUSSA System) सिस्टम के खिलाफ आंदोलन और उसी आड़ में छात्र संघ चुनाव को बंदे कर छात्र राजनीति को कुचले का काम उस समय की कांग्रेस की सरकार ने किया।



उसके खिलाफ संघर्ष करते हुए 2014 में कॉमरेड अनिल ठाकुर को कॉलेज से निष्कासित किया गया। उस निष्कासन के बाद शिमला के कोटशेरा कॉलेज में एडमिशन लिया और हिमाचल प्रदेश की राजधानी में स्वाधीनता, जनवाद, और समाजवाद के झंडे और मजबूती के साथ अपने कंधों में लिया। 2015 के विधानसभा खराब में कांग्रेस सरकार के दमन को झेलते हुए संघर्षों को आगे बढ़ाया ।



कॉमरेड अनिल ठाकुर ने 2015 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में मास्टर ऑफ सोशल वर्क(MA Social Work) विभाग में दाखिला लिया और बाद में MA sociology की शिक्षा भी पूरी की । कॉमरेड अनिल ठाकुर 2015 से 2018तक शिमला शहर की छात्र राजनीति के प्रमुख नेता रहे और 2019 में शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आयोजित जिला सम्मेलन में शिमला जिला के अध्यक्ष चुने गए और उसके बाद 2022 में जिला के सचिव चुने गए।
कॉमरेड अनिल ठाकुर कोविड के समय उस संकट की घड़ी में शिमला शहर की जनता के बीच रहे कर घर घर सेनेटाइजेशन का प्रयास अपनी टीम के साथ मिल कर किया । एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य का राज्य सम्मेलन 2024 में सिरमौर जिले के नाहन में मार्च के महीने में हुआ उस सम्मेलन में कॉमरेड अनिल ठाकुर को राज्य अध्यक्ष (प्रदेशध्यक्ष) चुना गया और तब से अभी तक हिमाचल प्रदेश की छात्र राजनीति के मुख्य स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे है ।


अखिल भारतीय सम्मेलन जो कि पूरे देश के स्तर पर होता है वह केरल के कोझिकोड जिले में आयोजित किया गया जिस में हिमाचल प्रदेश के छात्र ने अनिल ठाकुर को अखिल भारतीय सम्मेलन में अखिल भारतीय सह सचिव (All India Joint secretary) चुना गया ।
कॉमरेड अनिल ठाकुर अब प्रदेश के साथ साथ देश भर में इस छात्र आंदोलन को मजबूती देंगे ।। उनके साथ हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड सन्नी को और कॉमरेड सरिता राणा को अखिल भारतीय सम्मेलन में अखिल भारतीय कमेटी (All India committee) में चुना गया ।


