


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अल्माइटी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अल्माइटी समर कैंप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें बच्चे अपनी छुट्टियों का सदुपयोग कर विभिन्न खेल एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ सीखेंगे।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल और गैजेट्स में समय नष्ट कर देते हैं। ऐसे में यह समर कैंप बच्चों को न सिर्फ खेल गतिविधियों में दक्ष बनाएगा बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा।



🎯 समर कैंप की मुख्य गतिविधियाँ:



🏹 तीरंदाजी, 🏏 क्रिकेट, 🎯 शूटिंग, ⛸️ स्केटिंग, 🏊 तैराकी, 🎨 आर्ट एंड क्राफ्ट, 💃 डांस, 🍳 कुकिंग, 🧠 स्पीड मैथ्स व मजेदार गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।
बच्चों की उम्र और रुचि के अनुसार 4 श्रेणियाँ बनाई गई हैं:


श्रेणी A (3-6 वर्ष) — ₹5900
श्रेणी B, C (6-16 वर्ष) — ₹7900
श्रेणी D (6-16 वर्ष) — ₹8900
📌 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 रखी गई है।

सीटें सीमित हैं, इसलिए समय रहते पंजीकरण अनिवार्य है। सीटें भर जाने के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विद्यालय द्वारा परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को मोबाइल पर समय व्यर्थ करने की बजाय इस समर कैंप में भेजकर उनके हुनर को निखारें।
📞 पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📱 90150 76150, 94180 96496
🌟 “मोबाइल छोड़ें — हुनर सीखें!”
इस गर्मी को अपने बच्चे के लिए यादगार बनाएं — अल्माइटी समर कैंप 2025 के साथ।


