


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- युवा चेतना के प्रतीक, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में आज श्रद्धा, उत्साह एवं सामाजिक जागरूकता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम में राकेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनके जीवन-दर्शन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं में जो आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाई, वह आज भी हमारे लिए पथ-प्रदर्शक है।”

जिला हमीरपुर के दिव्यांग समीक्षा समिति के सदस्य एवं जिला समन्वयक राजन कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा हमें महापुरुषों की पुण्यतिथियों को केवल एक स्मरण दिवस के रूप में नहीं, बल्कि जन-जागरण और सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा के रूप में मनाना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है।
अतः हम सभी को अपने जन्मदिन या विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जब धरती हरी-भरी रहेगी, तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा।” उन्होंने “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” का आह्वान करते हुए ग्रामीणों से महापुरुषों की स्मृति में रचनात्मक एवं लोकहितकारी कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जगदीश चंद्र, राजेंद्र कुमार झिंझकरी, वार्ड पंच जगदीश, आशा वर्कर सीमा देवी, राजीव कुमार, राकेश कुमार, अंजना कुमारी, राजन कुमार, केसरी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।
Post Views: 199


