भलेठ में दी जल जनित रोगों से बचाव की जानकारी पेयजल, भोजन और हाथों की स्वच्छता का महत्व समझाया

सुजानपुर/हमीरपुर :- आम लोगों को पेयजल की स्वच्छता और जल जनित रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को विकास खंड सुजानपुर के गांव भलेठ में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर विभाग के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा ने स्थानीय लोगों को बताया कि अशुद्ध जल के उपयोग, संक्रमित भोजन, स्वच्छता की कमी और हाथों की सफाई न होने के कारण डायरिया यानि दस्त रोग फैल सकता है।

उन्होंने बताया कि अगर इस रोग का समय पर उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। विशेषकर, छोटे बच्चों के लिए यह घातक सिद्ध हो सकता है।

 

बीरबल वर्मा ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम गंदे पानी से होने वाली बीमारियांे से अपना बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पानी को कम से कम 15 मिनट उबालने के बाद ही उपयोग करें।

 

खाद्य पदार्थों को ढककर रखें, ताजा खाना खाएं, भोजन बनाने से पहले, खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोयंे, दस्त व उल्टियां होने पर तुरंत ओआरएस के घोल का उपयोग करें। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने कहा कि इससे हम अपने परिवार व समुदाय को कई जलजनित रोगांे से बचा सकते हैं।

 

इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अजय जगोता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुलोचना देवी, आशा वर्कर पूजा, सोमा, नीलम और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।