साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम हंडोला ने जाँचा 52 लोगों का स्वास्थ्य

ऊना/हमीरपुर :-  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की कुटलैहड़ टीम ने जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने की दृष्टि से कुटलैहड़ विधानसभा के ग्राम पंचायत हंडोला मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

 

बरसात मे बिभिन बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक किया

शिविर मे फार्मसिस्ट के रूप मे रीतू , लैब टेक्निशन सेजल व चालक शेखर ने डॉ अंशु के नेतृत्व मे अपनी सेवाए प्रदान की ।

 

अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर मे 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 23 लोगों की रक्तजांच की । जिसमे उच्च रक्तचाप के 7, मधुमेह का 1, जोड़ों के दर्द के 8 लोग, व 36 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरानबरसात के मौसम मे बिभिन्न बीमारियों से बचने के बारे मे भी जनता को जागरूक किया गया । डॉक्टर अंशु ने लोगों को बताया की बरसात के मौसम में बहुत से रोग दूषित पानी पीने से होते है । इन बीमारियों से बचने के लिए उबले हुए पानी का ही सेवन करना चाहिए, ।

 

तले हुई व अधिक मसालों वाली खाद्य पदार्थों से परहेज करना चाहिए । घरों के आस पास गंदा पानी जमा नही होने देना चाहिए, क्योंकि इससे मलेरिया व चिकनगुनिया के मच्छर पैदा होने की संभाबन रहती है ।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व उपस्थित गाववासियों ने संस्था द्वारा संचालित इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।