राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर अशोका वृक्ष के पौधे कॉलेज प्रांगण में लगाए गए व सभी छात्रों को रिफ्रेशमैंट दी गई।

इस मौके पर कॉलेज चेयरमैन मनजीत सिंह, सचिव  कुलबीर सिंह ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार , बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।