नेताजी सुभाष चंद्र बोस उत्कृष्ट महाविद्यालय के तीन छात्रों ने सेकेंड ईयर की एचपीयू मेरिट में स्थान हासिल किया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   नेताजी सुभाष चंद्र बोस उत्कृष्ट महाविद्यालय हमीरपुर की तीन छात्रों ने सेकेंड ईयर की एचपीयू मेरिट में स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। कॉलेज की बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा खुशबू शर्मा ने सेकेंड ईयर के फाइनल परिणाम में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।

 

जबकि इसी स्ट्रीम की छात्रा अक्षिता ने भी बी कॉम सेकेंड सेमेस्टर के फाइनल परिणाम में प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह बीसीए फाइनल सेमेस्टर की छात्रा मानवी ने सेकेंड सेमेस्टर के फाइनल परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम राज्य भर में रोशन किया है।

 

कॉलेज की मेधावी छात्रा खुशबू शर्मा और मानवी का कॉलेज में प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल व फैकल्टी स्टाफ ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके माता-पिता को भी इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

कॉलेज प्राचार्य ने फैकल्टी स्टाफ को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह सफलता छात्रा की कठिन परिश्रम, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।