डी.ए.वी. स्कूल में क्लस्टर लेवल की बास्केटवाल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन: विश्वास शर्मा

देहरा/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    डीएवी स्कूल देहरा में क्लस्टर लेवल की बास्केटवाल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आईपीएल में अंपायर रहे अमित राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डी.ए. वी. कांगु के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा खेल प्रतियोगिता के निरीक्षक के रूप में उपस्थित हुए।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने मुख्यतिथि सहित सभी महानुभावों एवम् खिलाड़ियों का स्वागत किया।

शपथ समारोह के दौरान प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने खेलों का महत्त्व बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। अंडर -14, अंडर -17 और अंडर -19 छात्र छात्राओं की इस खेल प्रतियोगिता में क्लस्टर के दस स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

बास्केटबाल में लड़कियों के अंडर -19 वर्ग में भड़ोली विजेता और धर्मशाला उपविजेता रहा। इसमें आस्था की सर्वोत्तम खिलाड़ी चुना गया। अंडर -17 में पालमपुर विजेता और हमीरपुर उपविजेता रहा और कामाक्षी सर्वोत्तम खिलाड़ी रही।

 

बास्केटबाल में लड़कों के अंडर 14 वर्ग में भड़ोली की टीम विजेता व हमीरपुर की टीम उपविजेता रही व अशद सर्वोत्तम खिलाड़ी रहा। अंडर- 17 में हमीरपुर विजेता और भड़ोली उपविजेता रहा व इसमें हमीरपुर का अथव जसवाल सर्वोत्तम खिलाड़ी रहा। अंडर -19 में भड़ोली विजेता और धर्मशाला उपविजेता रहा और कार्तिक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

 

क्रिकेट में अंडर -14 वर्ग का फाइनल मैच डीएवी देहरा और डीएवी हमीरपुर के मध्य खेला गया जिसमें डीएवी देहरा विजेता रहा।

 

अंडर-17 में फाइनल मैच डी.ए.वी. ह‌मीरपुर और डी.ए.वी. धर्मशाला के मध्य खेला गया जिसमें हमीरपुर ने 15 रनों से जीत हासिल की।

 

अंडर-19 वर्ग में फाइनल मुकाबला कांगू और देहरा के बीच खेला गया जिसमें कांगू की टीम विजेता रही।

 

अंडर-19 में कांगू के अनुज, अंडर-14 में देहरा के सोहम और अंडर -17 में हमीरपुर के देवेश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

 

अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधक समिति के सदस्य राजेंद्र राणा और एच. के. जी. डोगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।