


हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर परिषद सुजानपुर और नादौन, नगर पंचायत भोटा, बड़सर और भोरंज के विभिन्न वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित करने की प्रक्रिया 10 जुलाई को शाम 3 बजे यहां हमीर भवन में पूर्ण की जाएगी। इन पांचों शहरी निकायों में ड्रॉ के माध्यम से महिला आरक्षण तय किया जाएगा।

जिलाधीश अमरजीत सिंह ने इस प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 2015 के तहत आदेश जारी करते हुए एडीसी हमीरपुर, एसडीएम हमीरपुर और जिला राजस्व अधिकारी को अभिहित अधिकारियों के रूप में नियुक्ति दी है।


जबकि, पांचों शहरी निकायों से 3-3 प्रबुद्ध एवं अनुभवी नागरिकों को भी मनोनीत किया है। इनकी उपस्थिति में ही ड्रॉ निकालकर विभिन्न वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा।



Post Views: 168


