10 जुलाई को बराड़ा से अवाह देवी तक बंद रहेगी बिजली

बराड़ा/अवाह देवी :- हमीरपुर विद्युत उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत नेशनल हाईवे के किनारे लाइनों को बदलने के कार्य के चलते 10 जुलाई को बराड़ा, पंजोत, टिक्करी, धरयाड़ा, घराण, बगवाड़ा, मतलाणा, अवाह देवी और अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।