


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की लोकप्रिय स्वास्थ्य योजना अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैनें बाढ़ व बारिश प्रभावित धर्मपुर व थुनाग में मातृशक्ति की आवश्यकता को देखते हुए सेनेटरी पैड राहत, दवाएँ व राहत सामग्री का वितरण कर आपदा में राहत पहुँचाने का कार्य कर रही है।

मातृशक्ति के सम्मान व सुरक्षा में सदा तत्पर अस्पताल सेवा: अनुराग सिंह ठाकुर


अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे देवभूमि हिमाचल में हर सक्षम व्यक्ति मदद के लिए अपने प्रयास कर रहा है। मेरे आग्रह पर प्रयास संस्था की अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी ज़िले के धर्मपुर व थुनाग में अपनी मोबाइल मेडिकल वैनों के माध्यम से राहत कार्यों में अपना सहयोग दे रही है।



आपदा की इस घड़ी में हमारी मातृशक्तियों को भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा माताओं-बहनों के सम्मान व सुरक्षा को बनाए रहने के लिए दवाओं के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण कर रही है।
अस्पताल सेवा द्वारा बाँटे जा रहे यह सेनेटरी पैड पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल हैं जिन से पर्यावरण को भी कोई नुक़सान नहीं पहुँचता है। हम यह पूरी तरह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हिमाचल में इस मुश्किल हालतों में हमारी माताओं बहनों को किसी भी तरह की चुनौतियों से जूझना ना पड़े।”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हिमाचल प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा में हम सभी को बहुत संयम और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जगह जगह सड़कें छतिग्रस्त होने, मकान ढह जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों में नुक़सान ज़्यादा हुआ है।
मौसम की मार के कारण लोगों के हताहत व लापता होने खबर कष्टदाई है। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
प्रदेशवासियों व राज्य में आने वाले पर्यटकों से अपील है कि वे खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए नदी-नालों, भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें, सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
केंद्र सरकार हिमाचल के हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है”



