पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धर्मपुर क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 13 जुलाई को धर्मपुर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे चतरीन सेड, भदराना, तनहेड़ और बनाल सरसकान गांवों का दौरा करेंगे तथा वहां पर आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे।

 

इसके अलावा सांसद अनुराग ठाकुर सीयाटी गांव में भी प्रभावितों से मिलेंगे, जहां उनका कार्यक्रम नैना माता मंदिर परिसर में निर्धारित किया गया है। दौरे के दौरान वे पाडछू पुल का निरीक्षण भी करेंगे।

 

सांसद ठाकुर का यह प्रवास क्षेत्र के प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुनने और राहत कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है।