रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह, भव्यता के साथ सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रोटरी क्लब हमीरपुर का वार्षिक पदस्थापना समारोह हमीर होटल में अत्यंत गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।

 

समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए क्लब के अध्यक्ष पद का दायित्व रोटेरियन डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा को सौंपा गया, जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी डॉ. विवेक शर्मा को प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के नामांकित जिला गवर्नर श्री विजय सहगल उपस्थित रहे। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को शुभकामनाएं देते हुए क्लब को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए मार्गदर्शन दिया।

 

सहगल ने पूर्व जिला गवर्नर डॉ. विनोद कुमार शर्मा के रोटरी क्लब हमीरपुर एवं जिला 3070 में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को स्मरण किया और उनके सेवाभाव की प्रशंसा की।

 

क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन जे.पी. अग्निहोत्री एवं डॉ. आर.के. मल्होत्रा को उनकी दीर्घकालिक सेवाओं हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 

पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा ने वर्ष 2024-25 में क्लब द्वारा की गई प्रमुख गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटेरियनों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 

नवनियुक्त सचिव डॉ. विवेक शर्मा ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि क्लब ऑक्सीजन बैंक, रोटरी वाटिका मटाहनी, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, एवं नशा निवारण अभियान जैसी जनहितकारी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश में आई हालिया आपदा के दौरान क्लब द्वारा ₹60,000 की राहत राशि भी प्रदान की गई।

 

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा ने सभी रोटेरियनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे क्लब की गरिमामयी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुँचाने का प्रयास करेंगे।

 

कार्यक्रम का संचालन रो. डॉ. अमरजीत अत्री ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह में बड़ी संख्या में रोटरी परिवार के सदस्य, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन पर सभी रोटेरियनों ने “सेवा सर्वोपरि” के संकल्प को दोहराते हुए समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।