हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की मासिक बैठक के सी गौतम की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 14 जुलाई , 2025 को ज़िला प्रधान के सी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में सम्पन्न हुई । ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल द्वारा मंच संचालन करते हुए उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा की जानकारी के साथ-साथ अन्य गतिविधियों वारे जानकारी दी।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, मुं0संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, ज़िला प्रधान के सी गौतम, वरि. उपप्रधान रंजीत सिंह, प्रदेश उपप्रधान सुभाष शर्मा, टौणीदेवी प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, हमीरपुर खण्ड प्रधान देव राज पटियाल, भोरन्ज़ महासचिव राज कुमार पटियाल , नादौन खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, सन्तोष वन्याल, आदि प्रमुख रहे।

 

बैठक में ज़िला प्रधान के सी गौतम ने सत्र 2025-27 के लिए सक्रियता से सदस्यता अभियान चलाने हेतु खण्ड पदाधिकारियों की सराहना की गई व वर्तमान सत्र में यह लक्ष्य 8000 का निर्धारित किया गया है। ज़िला प्रधान ने पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र व आय-कर रिटर्न 30 सितम्बर तक भरने का भी आग्रह किया गया है।

 

प्रदेश इकाई चुनाव शीघ्र करवाने हेतु प्रदेश इकाई से आग्रह किया गया। पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार विमर्श करते हुए सरकार से 1.1.2016 से जनवरी, 2022 के मध्य सेवानिवृत्त पेंशनरों की ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन आदि की वकाया राशि, जुलाई, 2023 व जनवरी, 2024 की देय महंगाई भत्ता की देय चार किस्तें, महंगाई भत्ता की जारी दो किस्तों का एरियर शीघ्र जारी करने की मांग दोहराई गई।

 

प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने कहा कि प्रदेश इकाई का चुनाव अपरिहार्य स्थिति में स्थगित करना पड़ा और पारस्परिक चर्चा के उपरांत जल्द ही अगली तिथि सुनिश्चित कर ली जाएगी। जहां तक पेंशनरों की मांगें पूरी करवाने का सम्बन्ध है प्रदेश इकाई के चुनाव के वाद न ई कार्यकारिणी द्वारा आगामी कार्यवाही की रूपरेखा पर मंथन होगा।

 

उन्होंने प्रदेश में आई आपदा में पेंशनरों के सहयोग के सम्बन्ध में बताया कि इस सम्बन्ध में ज़िला इकाईयों से अपने स्तर पर सहयोग राशि राहत कोष में भेजने वारे अनुरोध किया जाएगा।

 

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री दीप चन्द शर्मा, साली ग्राम ठाकुर, बनारसी दास पटियाल, विचित्र सिंह , प्रेम चन्द शर्मा, हेम राम शर्मा, उर्मिला आनन्द, रोशन लाल पटियाल, राम भज्ज, जगदीश शर्मा सासन, अवनीश कुमार, रमेश चन्द शर्मा, अनिरुद्ध डोगरा, राम चन्द कटोच, कमलेश मिश्रा, संतोष कुमार कटोच, वलदेव सिंह, प्रकाश चन्द , हरनाम सिंह, रंजीत सिंह, चत्तर सिंह, शम्मी शर्मा, प्रीतम चन्द, मदन लाल, अजीत कुमार तिलक राज शर्मा सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।