


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में दिनांक 10 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी दारा सिंह द्वारा विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

शिविर में कुल 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 10 छात्राएँ और 9 छात्र शामिल थे। प्रतिभागी छात्राएँ थीं — खुशी, संचित्ता, साक्षी, पलक, अलीशा, अर्शिया, कनिष्का, तमन्ना, अंशिका एवं अक्षरा। वहीं छात्र प्रतिभागियों में अयान, शिवांश, सिद्धार्थ, अरमान, मयंक, निखिल, अर्णव, कार्तिक एवं रजत प्रमुख रहे।

इस विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, सेवा, सामाजिक जागरूकता और आत्मविकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर, ऐतिहासिक बावड़ी तथा गसोता महादेव मंदिर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतिदिन योगाभ्यास और ध्यान सत्रों के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित किया गया।

शिविर में आयोजित विभिन्न सत्रों में आपदा प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता, नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य एवं पोषण, तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं ध्यान जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना था, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव का भी विकास करना था।

समापन समारोह में प्राचार्य महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि एन.एस.एस. एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का बोध कराता है और उन्हें एक जागरूक, संवेदनशील एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।

उन्होंने पूरे सप्ताह स्वयंसेवकों द्वारा की गई रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों की सराहना की और एन.एस.एस. टीम को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

यह सात दिवसीय शिविर विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास का समग्र माध्यम बना, जिसने उनमें सेवा, संस्कृति और संवेदनशीलता का भाव सुदृढ़ किया।
Post Views: 199


