


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भवानी ठाकुर ने कहा कि आखिर भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक पालमपुर में सम्पन्न हुई ABVP की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री गौरव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, मंत्री नैंसी अटल और संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर सहित सभी जिलों के छात्र नेताओं ने भाग लिया। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी आंदोलनों की रणनीति तय की गई।

आपदा पीड़ितों के लिए संवेदना और सहयोग की अपील


मंडी जिला में आई प्राकृतिक आपदा पर परिषद ने गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार व समाज से सहयोग की अपील की। परिषद शुरू से ही राहत सामग्री पहुँचाने में सक्रिय रही है।



प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांगे:
1. छात्र संघ चुनाव बहाल हों – लोकतांत्रिक अधिकार की बहाली।

2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शीघ्र लागू हो।
3. शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक द्वेष से तालाबंदी बंद हो।
4. संस्थानों की आधारभूत संरचना और मूल्यांकन प्रणाली सुदृढ़ हो।
5. नशा व खनन माफिया पर कठोर कार्रवाई कर कानून व्यवस्था सुधारी जाए।

6. विभागों में रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं।
7. आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा मिले।
हमीरपुर जिला स्तरीय मांगे:
1. सभी कॉलेजों में कक्षाएँ, लैब, लाइब्रेरी, इंटरनेट, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हों।
2. जिला के सभी कालेजों रिक्त प्राध्यापक पद भरें जाएं
3. कॉलेज परिसरों को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए, पक्षपाती शिक्षकों पर कार्रवाई हो।
4. कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों जैसे धनेटा संधोल में भी NCC और NSS की सुविधा मिले।
5. सभी कॉलेजों में बस पास काउंटर और पर्याप्त परिवहन सुविधा सुनिश्चित की जाए।
आंदोलन की रूपरेखा:
21 जुलाई: इकाई स्तर पर ज्ञापन
23-24 जुलाई: हस्ताक्षर अभियान व पर्चा वितरण
28 जुलाई: इकाई स्तर पर धरना
30-31 जुलाई: सांकेतिक भूख हड़ताल
2 अगस्त: DC/SDM को जिला स्तरीय ज्ञापन
आगे: मांगें न मानी गईं तो विशाल प्रदर्शन
निवेदन: सरकार व प्रशासन छात्र हितों की इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करें।


