


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज में रोजगार मेले के नाम पर ठगने के प्रयास पर भोरंज युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में भोरंज एसडीएम शशिपाल शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें युवाओं ने कहा कि कुछ दिन पहले भोरंज में फर्जी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा था, जोकि 18 जुलाई को प्रस्तावित था, इस रोजगार मेले के माध्यम से भोरंज के युवाओं को बडी बडी कम्पनियों का प्रलोभन देकर ठगने का प्रयास किया जा रहा था।
अभी ही नहीं ब्लाक में इससे पहले भी ऐसे रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को ठगने का प्रयास किया जा चुका है।
जब यह बात युवा कांग्रेस के समक्ष आई तो उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस रोजगार मेले की जाँच की जाए, जांच में यह पाया गया कि इस रोजगार मेले की प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी।
तो इस पर और जांच की गई तो पता चला कि जिन कम्पनियों के नाम रोजगार मेले में रखा गया था, उन कम्पनियों ने लिखित रूप में जारी करते हुए स्पष्ट किया कि हमें इस रोजगार मेले में आने की कोई सूचना नहीं थी, जब प्रशासन को पता चला तो प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मेले को रद्द किया।
युवाओं ने सरकार और प्रशासन से यह मांग करते है, कि इस रोजगार मेले के आयोजनकर्ताओ के विरुद्ध जांच की जाए, और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसको ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
भोरंज में रोजगार मेलो का आयोजन तो प्रशासन और रोजगार कार्यालय के माध्यम से किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे, और भविष्य में ऐसी ठगी से बचा जा सके।
इस मौके पर भोरंज युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हर्ष शर्मा, रजत, मोहित कुमार, प्रिंस, निखिल, विशाल, मोहित, अभिषेक, राकेश गोल्डी, बिमिल सोनी अभय, ओशिन, इत्यादि युवा इस मौके पर उपलब्ध रहे।
Post Views: 197


