


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा 21 से 22 जुलाई को दा लॉरेंस स्कूल सनावर में सोलन में करवाई जा रही राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की सातवीं कक्षा की छात्रा माधवी शर्मा राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप लेगी भाग।

रेड लाइन स्विमिंग पूल भोटा की प्रबंधक पिंकी देवी ने बताया की रेड लाइन स्विमिंग पूल भोटा की प्रशिक्षु माधवी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर से प्रयासों से माधवी शर्मा का राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है।


राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में महिला वर्ग में माधवी शर्मा 100 मीटर फ्रीस्टाइल एवं 100 मी ब्रेक स्ट्रोक में भाग लेगी। गौरतलब है की माधवी शर्मा की माता लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।



इसके अलावा माधवी शर्मा के पिता अश्विनी शर्मा पावर कारपोरेशन में सेवाएं दे रहे हैं। माधवी शर्मा ने अपने चयन का श्रेय अपने माता-पिता, रेड लाइन स्विमिंग पूल भोटा की प्रबंधक पिंकी देवी एवं हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर को दिया।


