हनुमान मंदिर में पहलगांव व आपदा प्रभावित लोगों की आत्मा की शांति के लिए रुद्र महायज्ञ, महामृत्युंजय का  करवाया जा रहा है पाठ: डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  सुजानपुर तिहरा में प्राचीन हनुमान मंदिर में चल रही कथा के दौरान पहलगांव व आपदा प्रभावित के दौरान बिछड़ गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए रुद्र महायज्ञ, महामृत्युंजय पाठ करवाया जा रहा है।

यह जानकारी राजपुरोहित आशुतोष शर्मा ने दी, उन्होंने बताया कि 11 हवन कुंड हनुमान मंदिर के प्रांगण में बनाए गए हैं , ताकि लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन करवा सकें, और आने वाले दिन सुख शांति से निकले इसके लिए लोग हवन कुंड में अपनी आहुति डालकर विश्व शांति की प्रार्थना कर सकते हैं।

मंदिर कमेटी के प्रधान सरवन कुमार और राजपुरोहित आशुतोष शर्मा के द्वारा बीते दिनों से मुख्य बाजार में अलग-अलग पकवान परोसें जा रहे हैं, मंदिर कमेटी के द्वारा 2 क्विंटल पकोड़े बनाए जा रहे हैं।

जिसमें मुख्य बाजार में पकोड़े वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि मंदिर कमेटी के द्वारा राम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसका समापन 20 जुलाई को रविवार के दिन किया जाएगा।

 

विशाल भंडारी का आयोजन किया जा रहा है, सुजानपुर तिहरा में प्राचीन हनुमान मंदिर में राम कथा का आयोजन 12 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक चल रहा है।

 

जिसमें जंगलवैरी के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने सिर नवाया, जिसमें हनुमान मंदिर के प्रधान सरवन कुमार और पंडित आशुतोष शर्मा के द्वारा डोगरा जी को सम्मानित किया गया, जिसमें सुरेंद्र सिंह ने आभार जताया है।