10 मरीजों में एनिमिया, 15 को मधुमेह के लक्षण 

लंबलू/हमीरपुर :- राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू में शनिवार को मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया | इस दौरान शिविर में 40 लोगों की मुफ़्त जांच की गई|

 

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि शिविर में 10 लोग एनिमिया खून की कमी से ग्रसित पा गए। इसके अलावा 15 लोगों में मधुमेह के लक्षण पाए गए। शिविर में मरीजों को मुफ़्त टेस्ट सुविधा के साथ-साथ उपचार और दवाइयाँ मुफ़्त दी गईं।

12:53