



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नाग पँचमी के इस अवसर पर जिला हमीरपुर के जाहू क्षेत्र के समीपवर्ती प्रसिद्ध शिव-शनि मंदिर भरठवान में भी मन्त्रोंच्चारण के साथ भगवान शंकर का पंचामृत स्नान करवा रूद्राभिषेक किया गया।
जानकारी देते हुए मन्दिर के कार्यक्रम प्रबन्धक अनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में लोक-कल्याण, वातावरण शुद्धि, क्षेत्र एवं राष्ट्र की शांति एवं प्रगर्ति के लिए समय-समय पर धार्मिक आयोजन किये जाते रहते हैं। मन्दिर में अप्रैल महीने में विशाल कथा आयोजन एवं शिवरात्रि, शनि जयंती आदि उत्सवों पर भंडारों व सामाजिक चेतना जागृत करने वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।


रूद्राभिषेक के इस पावन अवसर पर इस विशेष पूजा हेतु उपस्थित शास्त्री संजय वशिष्ठ जी ने बताया कि सावन मास में नाग पंचमी के सुअवसर पर महादेव का रूद्रविषेक अपना बहुमूल्य स्थान रखता है इसलिए यह पूजा मन्दिर में प्रथम प्रहर में लोक-कल्याण एवं वातावरण शुद्धि के उद्देश्य से की गयी।



रूद्रविषेक के इस मौके पर स्थानीय लोगों में कवि रविन्द्र साथी, सामाजिक कार्यकर्ता अच्युत शर्मा, अमन मोदगिल, रोहित शोण्डिल, गौरव शर्मा, शुभम, रोहित, रुद्रांश, अधीरा , परवीन धीमान आदि उपस्थित रहे।

















Total Users : 115029
Total views : 173611