



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ की गई है।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस सुविधा के व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश


उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि अब पात्र लोग स्वयं मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से या नजदीकी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से वेबपोर्टल हिमपरिवार.एचपी.जीओवी.इन/ईकल्याण himparivar.hp.gov.in/ekalyan पर लॉग इन करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करने के बाद इन्हें वेबपोर्टल पर अपलोड करके आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन सुविधा के आरंभ होने से बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, एकल नारियों और अन्य पात्र लोगों को काफी सुविधा होगी।

उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस ऑनलाइन सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
















Total Users : 115023
Total views : 173599