





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं सदस्य जिला विकास एवं समन्वय समिति अंशुल शर्मा ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा जी को जिला हमीरपुर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं ।
यह बात या तो झूठी वाहवाही लूटने और जनता को भ्रमित करने के लिए कही गई है या तो दिल्ली चोर बाजार से इनके आका द्वारा लिया हुआ चश्मा अभी भी उन्होंने लगाया ही हुआ है जिससे कि सिर्फ भाजपा के नेताओं के द्वारा झूठे विकास के दावे ही नजर आते हैं और धरातल पर हो रहे विकास कार्य नजर नहीं आते हैं ।


शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष को इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि शहर के साथ ही लगते बाईपास चौक पर बहुमंजिला आधुनिक बस अड्डा कांग्रेस सरकार की ही देन है जिसका आलीशान भवन का कार्य बहुत ही तेज गति से चला हुआ है जिसके लिए की माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 150 करोड़ का बजट दिया गया है ।



भाजपा शहरी अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं की जिस गांधी चौक पर भाजपा अपने कार्यक्रमों का आयोजन करती है उस गांधी चौक का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण भी इसी कांग्रेस सरकार में हुआ है ।
इसके साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर हमीरपुर से भोटा चौक हमीरपुर तक अगर आप दिल्ली चोर बाजार से लिया हुआ चश्मा उतार कर आप अपनी नजर दौड़ाएंगे तो आपको विकास के अनेकों कार्य नजर आएंगे जिनमें मुख्य रूप से कोर्ट कंपलेक्स एवं गांधी चौक के समीप शौचालय का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण , मुख्य बाजार के मध्य में वर्षा शालिक एवं सीनियर सिटीजंस के बैठने की उचित व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण , हॉस्पिटल चौक , भोटा चौक स्थित वर्षा शालिक ( जिसे की मिनी बस स्टैंड भी कहा जाता है ) एवं शौचालय का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण भी इसी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है।

जिला से मुख्यमंत्री होने के नाते जिला हमीरपुर माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की प्राथमिकता है और जिला की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
अंशुल शर्मा ने कहा कि भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष जनता को यह बताएं कि पूर्व की सरकार द्वारा कौन-कौन से विकास कार्य हमीरपुर विधानसभा में चलाए गए थे और वह अब बंद पड़े हो।
जबकि सच्चाई तो यह है की पूर्व भाजपा सरकार में जिला हमीरपुर को हाशिए पर रखा गया और जिला में किसी भी तरह का कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ यहां तक की पूर्व की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर जी को सिर्फ चुनाव के वक्त ही जिला हमीरपुर में दौरा करने का समय मिलता था बाकी के 5 साल उन्होंने हमीरपुर आना भी सही नहीं समझा था ।
शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा जी को शायद इन बातों का ज्ञान नहीं होगा क्योंकि उस वक्त वह भाजपा के सदस्य एवं कार्यकर्ता ना होते हुए एक संभावित आजाद प्रत्याशी के लिए कार्य करते थे और उसी के फल स्वरुप आज उन्हें भाजपा शहरी मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है ।

जिसमें की हैरानी की बात यह है कि शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष हमीरपुर शहर से संबंध ना रखते हुए ग्राम पंचायत सेरबलोनी के गांवों बलोनी से संबंध रखते हैं और भाजपा संगठन में उनकी कोई भी पृष्ठभूमि नहीं रही है ।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता के प्रति समर्पित है और प्रदेश के विकास में निरंतर लगी हुई है। पिछले वर्ष आपदा के दौरान भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 4500 करोड रुपए का राहत पैकेज जनता को समर्पित किया था जिसमें की माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख जी की पहल से ही बेघर हुए लोगों को मकान बनाने के लिए 7 लाख रुपए एवं सरकारी दरों पर सीमेंट, सरिया उपलब्ध करवाया गया था ।
सिराज में आई भारी आपदा के दौरान भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर ही यथा संभव सहायता दी।
आपदा के इस दौर में शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष को ऐसी ओछी राजनीति से परहेज रखना चाहिए ।




















































Total Users : 111684
Total views : 168358