





अवाहदेवी/हमीरपुर :- अवाहदेवी में भव्य तिरंगा रैली, गूंजे देशभक्ति के नारे आज़ादी के अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भाजपा मंडल समीरपुर की ओर से सोमवार को अवाहदेवी मंदिर से कस्बे की मुख्य सड़कों तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।

रैली की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली ने की, जबकि जिला मीडिया प्रभारी विक्रम जीत वन्याल कार्यक्रम प्रभारी रहे।


इस अवसर पर मंडल महामंत्री एडवोकेट संजीव कुमार, हिटलर ठाकुर, मीडिया प्रभारी अनीश ठाकुर मंडल के 43 बूथ अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए और आमजन से राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराने की अपील की।



मंडलाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 14 अगस्त को टाउन भराड़ी में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हों, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।






















































Total Users : 111683
Total views : 168357