





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडल ने आज देशभक्ति, संगठनात्मक एकता और जनसंपर्क का भव्य उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा न केवल राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बनी, बल्कि भाजपा के बूथ स्तर तक मजबूत संगठनात्मक ढांचे के संकल्प को भी पुनः स्थापित करने का अवसर बनी।
हमीरपुर भाजपा ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा – जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने दिया नए भारत के सशक्त होने का संदेश

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं के जोश और समर्पण को सलाम किया।
मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर मंडल हमीरपुर की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला उपाध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे जिसमे उन्होंने विजय की रणनीति और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और नेताओं ने नए भारत के सशक्त होने की बात कही।
तिरंगा यात्रा से पूर्व शहरी मंडल हमीरपुर में आयोजित एक गरिमामयी संगठनात्मक बैठक में हमीरपुर के मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में उपस्थित हर कार्यकर्ता के चेहरे पर गर्व और संकल्प साफ झलक रहा था।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा
“भारतीय जनता पार्टी की ताकत सिर्फ बड़े नेताओं या बड़े कार्यक्रमों में नहीं, बल्कि हर बूथ स्तर के उस कार्यकर्ता में है, जो दिन-रात निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए काम करता है। आज भाजपा देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता में है, और इसका श्रेय हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जाता है।
अब समय है कि हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए अपने बूथ को मजबूत करें, क्योंकि ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ यह हमारा सिद्ध मंत्र है ।इसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम की कहानियाँ, शहीदों का लहू और देश की एकता का संदेश समाहित है। भाजपा का हर कार्यकर्ता तिरंगे की शान और देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति और संगठन का संगम है ।
बैठक के पश्चात शुरू हुई भव्य तिरंगा यात्रा सर्व हित सुधार सभा से भोटा चौक तक गई । हाथों में लहराते तिरंगे, सीने पर गूंजते नारे – “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, और “जय भाजपा” – ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। हर कदम पर देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे, और स्थानीय नागरिक अपने घरों से निकलकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे। कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
यह यात्रा केवल एक मार्च नहीं थी, बल्कि यह जनता के साथ जुड़ने, भाजपा की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का जरिया थी ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री तेन सिंह बन्याल ,महामंत्री राजेश ठाकुर , मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज, सुमन कपिल,अशोक, जिला सचिव सुरिंदर मिन्हास, अंकुर कपिल सहित अनेक पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post Views: 263
























































Total Users : 112410
Total views : 169501