हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की मासिक बैठक, चन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 अगस्त , 2025 को खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में श्री नारायण मुक्ति धाम, रहा, गलोड, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा की जानकारी देते हुए खण्ड़ इकाई की गतिविधियों पर प्रकाश भी डाला गया ।   

चर्चा में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के सी गौतम, सलाहकार अवनीश कुमार, पंजाब सिंह कौशल, अमर नाथ शर्मा आदि प्रमुख रहे।

सर्वप्रथम बैठक में सदस्य पेंशनरों साथियों के निधन व हाल ही में प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर वारिश के कहर से मारे गए लोगों की आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर मंथन किया गया। सालों से पेंशनरों को संशोधन की लम्बित वकाया राशि का भुगतान न मिलने पर सदस्यों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया जिनमें पहली जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के दौरान सेवानिवृत्त पेंशनरों को संशोधित पेंशन पर मिलने वाली ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन आदि की राशि के भुगतान का मुद्दा मुख्य रूप से चर्चा में रहा तथा सरकार से इस वर्ग के पेंशनरों को अविलम्ब वकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए ।

 

पेंशनरों ने हाल ही में सरकार द्वारा लाई गई नई भर्ती नीति पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है ताकि युवाओं के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो ।

ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने उपस्थित सदस्यों को आश्वासन दिया कि प्रदेश इकाई के चुनाव सम्पन्न होने व नई कार्यकारिणी के गठन पर पेंशनरों की लम्बित मांगों वारे सरकार से गम्भीरता से मामला उठाया जाएगा। ज़िला प्रधान द्वारा बैठक में शामिल पेंशनरों के डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र वनाए गए और बैठक के उपरांत चलने फिरने में असमर्थ कुछ पेंशनरों को भी यह सुविधा उनके घर-द्वार उपलब्ध करवाई गई।

 

उन्होंने सभी खण्ड इकाईयों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-२ खण्ड में चलने फिरने में असमर्थ पेंशनरों का ब्योरा इक्त्रित करें ताकि 30 सितम्बर तक ऐसे सदस्यों को उनके घर द्वार पर उनके जीवित प्रमाण पत्र वना कर निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकें।

उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जुल्फी राम वर्मा, सुख देव शर्मा, धनी राम , प्रकाश चन्द शर्मा, किशोर चन्द, सुन्दर राम, जय पाल, सुरेश कुमार शर्मा, जैशी राम, सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।