धनबाद. झारखंड के धनबाद में विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी का मंच पर जोरदार स्वागत किया गया. नारों की गूंज के बीच पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो सभी मंत्री, सांसद, विधायकों ने कतारबद्ध होकर मंच पर पीएम मोदी का किया स्वागत किया. मंच पर पीएम मोदी के बायीं तरफ बाबूलाल मरांडी, दायीं तरफ अर्जुन मुंडा बैठे. जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के के बीच पीएम मोदी ने इंडि गठबंधन के पर प्रहार किया और आगे 2024 में फिर केंद्र में एनडीए सरकार के दोबारा आने की बात कही.
मैदान में 400 पार के नारों की गूंज- जोहार झारखंड के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार 400 पार के नारों की गूंज चारों तरफ है. देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पुराने मित्र बाबूलाल मरांडी का धन्यवाद जिन्होंने आप सभी से मिलने का मौका दिया.
आपका तप बेकार नहीं जाने दूंगा- पीएम मोदी
आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि ये सभा स्थल बहुत छोटा पड़ गया है. 5 फीसदी लोग पंडाल के अंदर हैं. 95 फीसदी पंडाल से बाहर धूप में हैं, उनसे क्षमा चाहता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये तप बेकार नहीं जाने दूंगा. मोदी दिन रात मेहनत करेगा.
पीएम मोदी बोले-सिंदरी कारखाना खुल गया
बरवा हवाई अड्डा सभा स्थल में सिर्फ “मोदी मोदी की गूंज” के बीच पीएम मोदी ने कहा कि कितने जन्मों का पुण्य है जो आपका इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. आपकी भलाई के लिए जीयूंगा, पल पल आपके साथ रहूंगा, ये भी मोदी की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा क्या आपने सोचा था कि सिंदरी कारखाना कभी खुलेगा, लेकिन आपके मोदी ने यह कर दिखाया.
जहां उम्मीद खत्म, वहां मोदी की गारंटी
पीएम मोदी की हर बात पर “मोदी मोदी की गूंज” के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास की सबसे बड़ी दुश्मन है. सिंदरी कारखाने से अनेक घर रोशन हो रहे हैं. पहली बार एक लाख घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन लगा. जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा, मोदी की कई ऐसी गारंटी है जो बीते समय में पूरी हुई है. झारखंड में पहले भी एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण किया. झारखंड को वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 27 रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण पर काम शुरू हो चुका है.
जनता का पैसा भ्रष्टाचारियों को लौटाना पड़ेगा
झारखंड के तेज विकास के लिए जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो शासन प्रशासन ईमानदार हो, लेकिन जब से झामुमो और कांग्रेस की परिवारवादी सरकार बनी है, तब सबसे विकास कार्य रुक गया है. जेएमएम का मतलब है जमकर खाओ. यहां की सरकार ने आपके पसीने की कमाई लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों का पहाड़ खड़ा किया है. नोटों की गड्डियों का पहाड़ ऐसा देखा यह आपका पैसा है जिसे लूटा गया. क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे. क्या ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं. ये जनता का पैसा लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है.
मोदी जो कर रहा वह आपके बच्चों के लिए
पीएम मोदी ने कहा, जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के लिए ही समझा है. ये लोग यहां के आदिवासी प्रतिभाशाली युवाओं को कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे ये लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. जबकि मोदी आपके लिए कर रहा है आपके बच्चों के लिए कर रहा है. ये परिवारवादी पार्टियों सिर्फ अपने बच्चों के लिए सोचती है दूसरों को लेकर नहीं जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है तो यह बातें करते हैं.
मुफ्त राशन वाली योजना मोदी चालू रखेगा
पीएम मोदी ने आगे कहा, ये लोग चाहते हैं कि गरीबों की मुफ्त राशन योजना खत्म कर दी जाए. क्या मोदी को गरीब की सेवा करनी चाहिए या नहीं. ना मोदी झुकने वाला है ना हटने वाला है. मुफ्त राशन वाली योजना मोदी चालू रखेगा आगे भी चालू रखेगा. भारत को विकसित बनाने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण है. इतनी बड़ी संख्या में माता और बहनों का आना एक आशीर्वाद है.
मोदी पर जनता के आशीर्वाद की दीवार
प्रधानमंत्री ने कहा, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाएं महिलाओं के लिए शुरू की गयी. जल जीवन मिशन का 50 फीसदी काम झारखंड में नहीं हुआ. अब योजना से जुड़ी योजनाओं का पैसा सीधे खाते में जा रहा. मुझे पानी पी पीकर गाली देते हैं, लेकिन यह गाली मुझतक नहीं पहुंचती क्योंकि आपके आशीर्वाद की दीवार है.
पीएम मोदी ने घर-घर भेजा प्रणाम
पीएम आवास योजना के तहत आदिवासी परिवारों के घर बन रहे. आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. बीते 10 साल में 10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. मोदी ने पूछा- मेरा एक काम करेंगे-घर में जाकर माता बहनों और बुजुर्गों को कहेंगे, मोदी ने प्रणाम भेजा है.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 14:21 IST