कृषि विभाग, भू-संरक्षण और आतमा परियोजना के अधिकारियों ने भी ली शपथ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    कृषि उपनिदेशक कार्यालय परिसर हमीरपुर में भी बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री के नेतृत्व में उपनिदेशक कार्यालय, मृदा परीक्षण अधिकारी कार्यालय, भू-संरक्षण अधिकारी कार्यालय और आतमा परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने परिवार, मित्रों, समुदाय और जिला हमीरपुर को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने की शपथ ली।