किसका कटेगा पत्ता, किनके टिकट पक्के, किसके नाम पर फंसा पेच? सब फाइनल, बस आ रही BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की पहली लिस्ट आने वाली है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देने के मकसद से मंथन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार तड़के समाप्त हुई. भाजपा की पहली लिस्ट को लेकर हुई इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक पार्टी मुख्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और चार घंटे से अधिक समय यानी 3.15 बजे तक चली. भाजपा की बैठक में पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं.

सूत्रों की मानें तो भाजपा की पहली कैंडिडेट लिस्ट में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 30 नामों पर मुहर लगी है, जिस पर बैठक में चर्चा हुई. इतना ही नहीं, पहली लिस्ट में भाजपा ने यूपी की आधा दर्जन सीटों को सहयोगी दलों के लिए छोड़ दिया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची के हर एक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस अहम बैठक के दौरान 18 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के सामने उम्मीदवारों का ब्योरा दिया, जिसके बाद नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई. सबसे खास बात यह थी 18 राज्यों के 350 से भी ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई. और उम्मीद यह की जा रही है करीब 120 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द ही हो सकती है. तो चलिए जानते हैं भाजपा की पहली कैंडिडेट लिस्ट में क्या-क्या संभावनाएं हैं.

पवन सिंह आसनसोल तो शिवराज… कहां से किसे मिलेगा टिकट, BJP की पहली लिस्ट तैयार, UP में भाजपा दिखाएगी बड़ा ‘दिल’

सूत्रों की मानें तो इन चेहरों के टिकट पक्के!
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
जी. किशन रेड्डी
बंडी संजय कुमार
अरविन्द धर्मपुरी
जगन्नाथ सरकार
लॉकेट चटर्जी
दिलीप घोष
सुकांतो मजूमदार
पवन सिंह
शिवराज सिंह चौहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया
विजय बघेल
अर्जुन मुंडा
निशिकांत दुबे
गीता कोड़ा
श्रीपद नायक

इन सांसदों का टिकट कट सकता है
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर- भोपाल
शंकर लालवानी- इंदौर
उदय प्रताप सिंह- नर्मदापुरम
रमाकांत भार्गव-विदिशा

इन सीटों पर पेच फंसा है
राकेश सिंह-जबलपुर
गणेश सिंह-सतना

तेलंगाना से इनकी सीट पक्की है
अरविन्द धर्मपुरी- निज़ामाबाद
बंडी संजय कुमार-करीम नगर
जी किशन रेड्डी -सिकंदराबाद

किसका कटेगा पत्ता, किनके टिकट पक्के, किसके नाम पर फंसा पेच? सब फाइनल, आ रही BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट

पश्चिम बंगाल से इनकी सीट पक्की है
जगन्नाथ सरकार- राणाघाट
लॉकेट चटर्जी -हुगली
दिलीप घोष-मेदिनीपुर
सुकांतो मजुमदार-बालूरघाट

Tags: BJP Candidate, Bjp candidates list, BJP chief JP Nadda, Lok Sabha Election 2024, PM Modi

Source link