





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सभी लोगों को विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए पहली जुलाई से आरंभ हुए तीन महीने के देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नाल्टी, चंगर, धनेड़, कलौहण, समीरपुर और लोहडर में विशेष बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।
इन बैठकों मंे जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, पंजाब नेशनल बैंक की नाल्टी, धनेड़, सलौणी और समीरपुर की शाखाओं के प्रबंधक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा के प्रबंधक और संबंधित ग्राम पंचायतों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


Post Views: 239
























































Total Users : 111686
Total views : 168362