





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में एडस कंट्रोल औरगेनाईजेशन, मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड वेलफेयर, भारत सरकार द्वारा आईÛ ईÛ सीÛ कैम्पेन के तहत शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

जिसका उद्देश्य छात्रों को एचÛ आईÛ वीÛ की रोकथाम, उपचार और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था। इस अभियान के तहत छात्रों को स्वैच्छिक एचÛ आईÛ वीÛ परीक्षण के लिए प्रेरित किया गया तथा सुरक्षित जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया।


इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार , बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापक, बीÛ एÛ के छात्र तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह आयोजन एक जागरूक एवं संवेदनशील समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।



Post Views: 315






















































Total Users : 112402
Total views : 169492