





नादौन/हमीरपुर :- नादौन उपमंडल में पनयाली-कश्मीर सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 15 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पनयाली-कश्मीर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 15 सितंबर तक बंद की गई है।


उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पनयाली-समजल सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।



Post Views: 368






















































Total Users : 112408
Total views : 169499